उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पंजीकरण,लॉगिन प्रक्रिया जानें।


उत्तर प्रदेश राज्य के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने बेरोज़गार युवाओं के लिए सेवायोजन पोर्टल को जारी किया है। ताकि रोज़गार तलाश रहे Candidates को मदद मिल सके। इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से सेवायोजन की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर सकते है। पंजीकृत यूजर अपने योग्यता के अनुसार पोर्टल में उपलब्ध विभिन्न जॉब के नोटिफिकेशन को देख सकते है। यदि वेकैंसी पसंद आये तो ऑनलाइन आवेदन भी कर पायेंगें।

StateUttar Pradesh
DepartmentDept. of Employment and Training
BeneficiaryUnemployed candidates of U.P
Phone No.0522 2638995
Official websitesewayojan.up.nic.in

सेवायोजन क्या है?

सेवायोजन एक वेब पोर्टल है जिसे उत्तर प्रदेश राज्य के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसमें रोजगार सबंधित जैसे- रोजगार भर्ती सूचना,करियर कांउसलिंग,शिक्षण एवं मार्गदर्शन आदि सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है। आवेदक सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र की वेकैंसी को अप्लाई कर सकते है। इसके लिए पहले Candidate को पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके पश्चात ही योग्यता के आधार पर आवेदन सबमिट कर सकता है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साइट के ‘Jobseeker Sign Up‘ वेब पेज को खोलें।
  2. जहाँ पर नाम,आधार संख्या,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,जन्म तिथि को लिखें।
sewayojan registration
Candidate sign up
  1. आवेदक के अनुसार Gender के विकल्प को चयन करे।
  2. इसके बाद User ID, Password और Confirm Password को भरे।
  3. फिर, Agree के बॉक्स में चेक मार्क [✓] करे। कैप्चा कोड को डालने के बाद “Verify Aadhar No.” पर क्लिक करे।
Registration process
  1. Next पेज में फिर से कैप्चा को भरना है और OTP भेजें पर क्लिक कर दें।
  2. मोबाइल नंबर में आये ओटीपी को डाल कर सत्यापन करे। इतना करने के बाद लॉगिन करना होगा।
  3. अब, आवेदक का व्यक्तिगत विवरण,फोटो अपलोड,एजुकेशन विवरण,शारीरिक,भाषा तथा अनुभव आदि ऑप्शन के विवरण को भरे।
  4. अंत में घोषणा के सेक्शन को भर कर फाइनल सबमिट करे।

Note: रजिस्ट्रेशन कार्य के लिए आवेदनकर्त्ता को किसी प्रकार का फीस नहीं लगता है।

सेवायोजन में लॉगिन

  1. लॉगिन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के ‘Log In‘ लिंक में जाएँ।
  2. फिर, ‘User ID’ और ‘Password’ को भरे।
  3. कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करे।
यूजर का लॉगिन प्रक्रिया

पासवर्ड रखने का नियम

रजिस्ट्रेशन करते वक्त एक मजबूत पासवर्ड रखना अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसलिए सेवायोजन पोर्टल में पासवर्ड रखने के भी कुछ शर्ते है जिसे सूचीबद्ध निचे उल्लेख किया गया है-

  • पासवर्ड में न्यूनतम 8 और अधिकतम 12 Characters होना चाहिए।
  • कम से कम एक बड़ा (Capital letter) और एक छोटा अक्षर (Small letter) हो।
  • पासवर्ड में एक Special character को शामिल करे। जैसे- @, $, #, * आदि।

*उदाहरण के लिए पासवर्ड- Sumit@123

विभाग के संपर्क विवरण

  • Helpline Number: 0522-2638995
  • Email ID: sewayojan-up@gov.in
  • Working (Days & Time): सोमवार से शुक्रवार (10:00 AM से 06:00 PM)
  • Address: गुरु गोविंद सिंह मार्ग, बास मंडी चौराहा, लखनऊ (उ०प्र०)

Frequently Asked Questions (FAQs):

Q. क्या रोजगार मेला के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है?

हाँ, ऐसे अभ्यार्थी जो उत्तर प्रदेश रोजगार भर्ती मेला में सम्मिलित होना चाहते है। उन्हें सेवायोजन में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Q. रिन्यूअल कब करना होता है?

पंजीयन तिथि से ठीक तीन साल बाद यूजर को रिन्यूअल करना होगा। जिसका लिंक लॉगिन के पश्चात डैशबोर्ड में दिखाई देगा।

Q. क्या सेवायोजन में स्कैम वाली जॉब में लिस्टेड होती है?

नहीं, विभाग द्वारा उन्हीं जॉब सूचना को प्रस्तुत किया जाता है जो वास्तव में सही और विश्वसनीय हो।